मुजफ्फरनगर,। खतौली की लोधा कालोनी की प्रसूता का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके नवजात को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोधा कालोनी निवासी रमेश की पत्नी ज्योति को शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। दोपहर दो बजे उसने पुत्र को जन्म दिया। उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। वहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर किया था। देर रात उसने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने चिकित्सकों की लापरवाही से ज्योति की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। आरोप था कि प्रसव के बाद ज्योति की ब्लीडिग नहीं रुकी, जिससे उसकी मौत हुई। उसके नवजात को मेरठ भर्ती कराया गया। सुबह ज्योति का अंतिम संस्कार किया गया। रमेश पत्नी की मौत से व्याकुल था। उधर भाजपा नेता अनुज सहरावत का कहना है कि सोमवार को इस मामले में सीएमओ से बात की जाएगी। सीएचसी पर चिकित्सकों की लापरवाही के मामले सामने आ चुके है। गत दिनों भैंसी गांव के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया था।